जश्नने ईद मिलादुन्नबी की शहर में रही रौनक युवाओं में दिखा भारी उत्साह.......

जश्नने ईद मिलादुन्नबी की शहर में रही रौनक युवाओं में दिखा भारी उत्साह.......

Artical by- Muniza Hussani

BhartiyaMedia News Desk -धमतरी सरकार की आमद मरहबा,दाता की आमद मरहबा के नारों से रविवार के दिन की फिजा़ गुंजती रही | मौका था सरकार की आमद यानि हुज़ुर सल्लाहो तआला अलैह वस्सलम की पैदाईश के दिन का जिसे हर मुसलमान मोमिन,मर्द,औरत,बच्चें बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते है| यह वही दिन हैं जिसमें मुस्लमानों की बक्शीश करवाने वाले आका हुज़ुर पैदा हुए,जिसे जश्ने ईद मिलादुन्ननबी की शक्ल में मनाया जाता है| घरों,मस्जिदों को दुल्हन की तरह सजाया जाता है,वहीं ऊर्दू कलेडंर के मुताबिक रबीउव्वल की बारह तारीख को हुज़ूर की पैदाईश का दिन है| जिसे पूरे बारह रोज़ तक मस्जिदों में नुरानी तकरीर,नातिया मुशायरा,कलमात के जरियें नूर की महफ़ील से सजाया जाता है|इसी कड़ी में वहीं ये सिलसिला 08अक्टुबर को मुस्लिम युवाओ के द्वारा शाम मगरीब की नमाज़ के बाद बाईक रैली निकाली गई,जिसमें सैय्यद  सलमान जुबैर, हुसैनी,  अजहर खिलची, याकूब खिलची, इप्पू खिलची,अनस रज़ा चिश्ति,नूर गोरी,मज़हर अली,नूर मोहम्मद,सुफियान रजा,जैसे भारी तादाद में युवाओं ने आका की शान में भव्य बाईक रैली निकाली वहीं 09 अक्टुबर को मुस्लिम भाईयों द्वारा अलग-अलग जगहों से डी. जे. पर नातिया कलाम के साथ जुलुस निकाला गया जो जमा मस्जिद से होते हुए,चमेली चौक,मठ मंदिर,गोल बाजा़र मकई चौक से होते हुए लाल बगीचा जैनब पैलेस पहुंचा,जहां पर हुजुर की पैदाईश पर रोशनी डाली गई उसके बाद मर्दों के लिए वहीं पर लंगर का अहतमाम किया गया था| जबकी मस्तुरातों के लिए लंगर का अहतमाम यतीमखाना उस्मानिया आमापारा में किया गया था| वहीं इस पूरे प्रोग्राम की तैयारियों में अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर हाजी नसीम अहमद साहब,उपाध्यक्ष जनाब हसरत अली,मौलाना गौस कादरी,गुलाम अहमद,मोहम्मद यूसुफ रिज़वी,पूर्व सदर जनाब अशफाक अली हाश्मी,परवेज अनवर तनवीर उस्मान,अनस उस्मान,  दिलावर रोकड़िया, अर्श रोकड़िया, सलीम रोकड़िया, नदीम, रोकड़िया, वसीम रोकड़िया, जिशान रोकड़िया लोगो ने शिरकत की वहीं कई जगहों पर विभिन्न सम्प्रदायों के लोगों व जनप्रतिनिधियों ने जुलुस का स्वागत कर मुबारकबाद दी व कही-कहीं पर डोन से फूलों की बारीश की गई| जो समां देखते ही बन रहा था